ब्रम्हास्त्र की लघु कहानिया-3
आम आदमी की खास कहानी : भैया जी की बारात
शादी करना हर किसी का सपना होता है, ऐसी ही शादी का सपना लिए हमारे मुहल्ले का एक सीधा साधा युवक निशांत। जो अपने पैरो पे खड़ा हो गया, अब उसे एक साथी की जरूरत थी, उसका उसके दोस्तो के सिवा दुनिया मे कोई ना था तो उसने ये बात अपने दोस्तो से कही, अंकित और मनीष से।
निशांत - दोस्तो! अब मुझे घर का काम काज सम्भालने के लिए एक साथी की जरूरत है ☺
मनीष - हा तो क्या हुआ! कल ही कोई काम वाली बाइ ला दूंगा। 😃
निशांत - अबे ढक्कन, मैं काम वाली बाई की नही, बीवी की बात कर रहा हूँ।
अंकित - ओह बीवी की 😉
निशांत - हा भाई! बस एक सुंदर बीवी हो जो अच्छा खाना बना के खिलाये, जो मेरी सेवा करे बस अपने को और क्या चाहिए । 😊
अंकित - ये बात! तो मिल गई अपने को सुंदर सुशील भाभी। ये देखो आज का अखबार। ...इसमे लिखा है। एक सुंदर सुशील कन्या के लिए एक सुयोग्य वर की तलाश....😃
निशांत - वाह..!
मनीष - तो देर किस बात की। चलो भाइयो!
तीनो लड़की के घर पे पास आते है।
मनीष - यार ये लोग तो काफी रईस लगते है।
अंकित - हा! काफी बड़ा बंगला है।
निशांत - हा भाई चलो देखते है, किस्मत को क्या मंजूर है।
तीनो घर के अंदर जाते है।
अंदर चार आदमी, उन तीनो स्वागत करते है।
" आइये आइये...आपका स्वागत है ।"
तीनो कुर्सी पे बैठ जाते है ।
आदमी - जी मेरा नाम राहुल है आप लोग अखबार मे इश्तिहार पढ़ आये है।
निशांत - जी । अंकल 😊
राहुल - जी, तो फिर ठीक है। मैं हूँ लड़की का पापा। ये मेरे भाई रजनीश, ये मेरे साला यानी लड़की का मामा गौरव .,..और ये है लड़की का फूफा है हनी। 😃
निशांत - ओह प्रणाम अंकल । 🙏🏾
राहुल - जीते रहो बेटा ..अच्छा बेटा तुम्हारा नाम क्या है तेल लगा के! 😂
निशांत - जी .? 😳 मेरा नाम निशांत है। और ये मेरे दोस्त अंकित और मनीष।
गौरव - लगता है तुम्हारे माँ बाप नही है, इसलिए अकेले यहाँ शादी की बात करने आये हो। बोलो हॉ ! 😃
निशांत - ह...हॉ । मेरा इस दुनिया मे मेरे दोस्तो के सिवा कोई नही है ।
रजनीश - फिर भी शादी की बात करने के लिए कोई बुजुर्ग तो आना चाहिए गोली मार दूंगा । 😡
मनीष - 😰 अंकल हमने क्या किया है।
हनी - देखो भाई बुजुर्गो की क्या जरूरत, जब शादी इन्ही को करनी है इनकी मर्जी जरूरी है, क्योकि मेरी 5 शादी हो चुकी है । 😂
निशांत - क्या ..?
अंकित - धीरे से ) यार यहां नही सम्भालती और ये 5 -5 शादी कर के बैठे है 😂
मनीष - ये लोग क्या बोल रहे है कुछ समझ नही आ रहा । 😰
राहुल - अरे निशांत बेटा घबराने की जरूरत नही है। दरअसल ये हमारा तकिया कलाम है मैं तेल का व्यपारी हूँ, तेल लगा के 😂 इसलिए हर बात में कहता हूँ तेल लगा के 😆
निशांत - 😳 अच्छा है।
गौरव - और मैं एक वकील हूँ, बोलो हाँ😆 इसलिए सब बातो मे हाँ कहने की आदत है। बोलो हाँ😂
निशांत - हाँ 🙁
रजनीश - और मैं मेजर हूँ, मुझे गोली मारने की आदत है। गोली मार दूंगा 😡😂
निशांत - जी 😰
हनी - और मैं एक मैरिज ब्यूरो चलाता हूँ, क्योकि मेरी 5 शादी हो चुकी ।
😂
निशांत - ..अ...अच्छा तकिया कलाम है । 😰😰
तभी एक लड़की चाय ले के आती है, और सबको चाय देती है ।
राहुल - ये है हमारी बेटी चमेली, तेल लगा के !
अंकित - (धीरे से ) अरे यार ये लड़की मुझे क्यो देख रही है ।
मनीष - नही बे मुझे देख रही है।😃
निशांत - पर मुझे नही देख रही है!
😥
लड़की मनीष को देख के निशांत से बात करती है ।
चमेली - जी चाय लीजिये ना ☺
निशांत - आप किसे देख रही है ।
चमेली - जी आपको देख रही हूँ । ☺
निशांत - लेकिन नजर तो कही और है। 😟
राहुल -निशांत बेटा ..दरअसल वो हमारी बेटी भैंगी है । तिरछी नजर वाली ।
निशांत - क्या...😳
अंकित - मर गए । ये तो डिफेक्टिव पीस है । 😂
मनीष - कही पे निगाहे कही पे निशाना 😜
चमेली - जी आप मुझे पसन्द है निशांत जी, नही तो मैं घर से भाग जाउंगी। ..आप जैसा लड़का मुझे मिला ये मेरी खुशनसीबी है नही तो मैं घर से भाग जाउंगी। मैं आपसे ही शादी करूंगी,..नही तो मैं घर से भाग जाउंगी 😂😂
अंकित - 😳
मनीष- 😧
निशांत - वो सब तो ठीक है पर आप घर से क्यो भाग जाएंगी।
राहुल - अरे निशांत बेटा, तुम टेंशन ना लो। ये तो हमारी बेटी तकिया कलाम है । 😂😂
निशांत - ये कैसा तकिया कलाम है। बू हू हू 😢😰
मनीष - भाई मैं तो कहता हूँ। चुपचाप निकल लेते है । यहाँ तो पूरा खानदान पागल है 😂
अंकित - हा भाई । ये लड़की बार बार कहती है, कि घर से भाग जाउंगी। 😂 अगर सही मे किसी दिन घर से भाग गई, तो हम मुहल्ले मे किसी को मुंह दिखाने के काबिल नही रहेंगे ।😰😂
निशांत - हाँ बात तो तुम लोगो की ठीक है पर ऐसे कैसे चले जाये, ये लोग बुरा मान जाएंगे ।
राहुल - हा तो निशांत बेटा तुम क्या काम करते हो, तेल लगा के । 😂
अंकित - अंकल ये तेल लगा के नही, बिना तेल लगाये काम करता है । 😜
राहुल -😡
निशांत - जी अंकल! वो मेरा कबाड़ी की दुकान है। घूम घूम कर घरो के कबाड़ इकट्ठा करता हूँ। 😂
गौरव - वाह😃 बहूत बढ़िया । अच्छा काम है । बोलो हाँ ! 😂
हनी - वैसे लड़का संस्कारी और इज्जतदार लगता है, क्योकि मेरी 5 शादी हो चुकी है। 😂
रजनीश - हमे संस्कारी लड़का ही चाहिए, नही तो...गोली मार दूंगा।😝
राहुल -वो सब तो ठीक है, पर हम अब निशांत से पूछते है तेल लगा के। निशांत बेटा बोलो तुम्हे चमेली पसन्द है ना तेल लगा के। 😂
गौरव - निशांत! बोलो हाँ😜
हनी - मैं तुम दोनो की शादी करवाना चाहता हूँ, क्योकि मेरी 5 शादी हो चुकी है।😆
रजनीश - अरे जल्दी बोल। मंजूर है की नही, नही तो ...गोली मार दूंगा। 😂😂
निशांत - मंजूर है ....म..मुझे मंजूर है। मुझे गोली मत मारना बू हू हू हू 😰😰
राहुल - चलो भई बधाई हो तेल लगा के, लड़का मान गया तेल लगा के। 😂😂 अब दहेज की बात कर ले, तेल लगा के।
मनीष - लो काम की बात आखिर मे करते है 😃
अंकित - भाई मैं तो लिस्ट बना के भी लाया हु । 😜
निशांत - जी अंकल आप लोग जो खुशी खुशी देंगे, हमे मंजूर है।☺
राहुल - अरे बरखुरदार, आप समझ नही हम देने वाली नही, लेने वाली पार्टी है तेल लगा के। 😂
गौरव - हाँ! हमे एक कार एक बंगला और कैश चाहिए, बोलो हाँ। 😜
हनी - अगर नही दिया तो शादी नही होगी, क्योकि मेरी 5 शादी हो चुकी है । 😂
रजनीश - हाँ देना पड़ेगा ...नही तो गोली मार दूंगा .😝
निशांत - अ...अंकल ! मैं तो गरीब आदमी हूँ। मेरा एक झोपर पट्टी, एक झोपड़ी है, एक टूटी साइकिल है उसी मे कबाड़ बेचता हु। मेरे पास कोई पैसा नही है। बू हू हू हू । 😰😩
राहुल - हा हा हा.....अरे मजाक था निशांत बेटा तेल लगा के। 😂
हनी - हा भाई मजाक तो करना था, क्योकि मेरी 5 शादी हो चुकी है ।
निशांत - अच्छा मजाक है। बू हू हू हू
राहुल - हा तो बेटे, हम शादी की तारीख पक्की करते है, तेल लगा के ।
तभी निशांत की नजर, एक हार चढ़ी तस्वीर पर पड़ती है ।
निशांत - ये कौन है?
राहुल - ये हमारा एकलौता बेटा आलोक है, 😊 ये खो गया 😞
निशांत - कैसे !
राहुल - ध्यान से सुनो, तेल लगा के । 😂 बहूत समय पहले की बात है मैं और मेरा बेटा हम दोनो सुबह सुबह लोटा ले के स्टेशन के पास खेत मे..💩 ..करने जा रहे थे
आलू 😜( आलोक) ने जिद की की वो पटरी पर बैठ के करेगा। 😂
और वो पटरी पर बैठ के करने लगा।
मैं उसके सामने खेत मे बैठा था 💩
अचानक उधर से ट्रेन आने लगी मैं हड़बड़ा के उठा, इस चक्कर मे मेरे लोटे का पानी भी गिर गया 😂
मैंने आलू को चिल्लाया, पर आलू 💩 करने मे मग्न था ट्रेन नजदीक आ रही थी मैं फिर चिल्लाया, "आलू ..आलू..उठ बेटा जल्दी धो और भाग " 😂😂
पर उसने नही सुना, ट्रेन नजदीक आ चुकी थी मैं आलू की तरफ भागा, आलू ने मेरी तरफ देख के मुस्कुराया ट्रेन और नजदीक आ चुकी थी मैं और तेज भागा अब ट्रेन एकदम नजदीक आ चुकी थी।
....धक ....धक.....धक....!
निशांत - 😧 फिर क्या हुआ?
राहुल - हा...ट्रेन एकदम नजदीक आ चुकी थी, मैं बेतहासा भागा। ट्रेन से टकरा के लोटे का पानी उछला, मैं चिल्लाया .." आलू$$$$$$$......"
निशांत - ओह 🙁
अंकित - बहूत दुख हुआ उसकी मौत लि खबर सुन के 😞
राहुल - अबे ..वो मरा नही है तेल लगा के जब मैं चिल्लाया तो वो ट्रेन मे चढ़ चुका था दरअसल उसको बचपन से ही सुलभ शौचालय मे काम करने का सपना था ट्रेन मे चढ़ते ही उसने चिल्लाया। " बापू....मैं जा रहा हु अपनी मंजिल, सुलभ शौचालय। मुझे ढूढ़ने की कोशिश मत करना क्योकि अब मैं आपको सुलभ शौचालय के बाहर टिकट काटते ही मिलूंगा । 😂😂 अब मेरा कर्म धर्म ईमान मेरी बीवी बेटा सब सुलभ शौचालय है 😂 जय हिन्द, जय सुलभ शौचालय। 😂😂......" बस यही उसके आखिरी शब्द है ।
मनीष - 😳 ..अच्छी कहानी है। 😂
गौरव - मेरे ख्याल से हमे देश के हर घर से एक आदमी को भेजना चाहिए सुलभ शौचालय मे काम करने को। बोलो हाँ 😂
अंकित - हाँ😥
रजनीश - हाँ। हमे सुलभ शौचालय की देश भक्ति हर एक आदमी मे जगाना है। तुम लोग भी अपने परिवार के एक आदमी को सुलभ शौचालय भेजोगे ना, जल्दी बोलो नही तो गोली मार दूंगा 😆
मनीष - हॉ...हॉ...ज..जरूर भेजेंगे, बल्कि मैं खुद जाऊंगा सुलभ शौचालय काम मांगने को । बू हू हू हू 😰😰
निशांत - अच्छा ये बताओ जब आलोक जिंदा है तो उस पर हार क्यो चढ़ा हुआ है।
राहुल - अरे कुछ नही बेटा आलू को हार पहनने का बड़ा शौक था तेल लगा के। अब वो तो यहाँ नही है तो हमने उसकी फोटो पर ही हार चढ़ा दिया तेल लगा के हा हा हा 😂
निशांत - 😳 आंय!!
😂😂
राहुल - तो लो भई लड़की लड़का एक दूसरे को पसन्द आ गए तेल लगा के तो फिर हम जल्दी ही शादी कर देते है, तेल लगा के ।
गौरव - हा, चलो फिर शादी की तैयारी करो, बोलो हाँ ।
😂
निशांत - हाँ😆
फिर निशांत और अंकित मनीष वहा से निकलते है और शादी लि तैयारी मे लग जाते है और तय समय पर निशांत की बारात भी निकल जाती है। चमेली के घर की ओर प्रस्थान करने के लिए ।
निशांत की बारात निकल पड़ी सभी लोग खुश थे। खासकर के निशांत के दोस्त सब दिल खोल के नाच रहे थे कबीर ये बन्दा सबसे ज्यादा जोश मे था कूद कूद के नाच रहा था😂 लोग इसे ज्यादा नाचने के लिए मना करते तो ये और कूद कूद के नाचता और निशांत की तरफ देख देख के मुँह हंस रहा था, मानो निशांत को चिढ़ा रहा हो😂 लोगो को ये बात समझ नही आ रही थी कि ये निशांत की शादी के लिए खुश था या इस बात के लिए कि निशांत बलि का बकरा बन गया। 😂😂😂
रीशव ये तो बड़े ही हाव भाव डाल के नाच रहा था और बड़े ही स्टाइलिस तरीके माइकल जैक्सन की तरह। आऊ...आऊ करते हुए 😂 हाफ बाही टी शर्ट और लाइनिंग हाफ चड्डा। उसमे से उसका लटकता नाड़ा 😂 ऊपर से पैरो मे घिसी हुई चप्पल 😂 ऐसा लग रहा था जैसे गरीबो का माइकल जैक्सन नाच रहा हो 😜😝
विनय इस भाई साहब ने एक दुप्पटा एक लड़की से खींच लिया और ओढ़ के नाचने लगे 😂 कभी लड़की की स्टाइल मे नाचते तो कभी लड़को की स्टाइल इसको खुद को समझ नही आ रहा था कि ये करना क्या चाहते है ।😂
अभिषेक ये नाचना तो चाहता था, लेकिन जब ये अंदर जाता था, तो भीड़ मे कबीर प्रदीप विनय इसे रगड़ देते थे। तो ये उन लोगो को गाली दे के निकल जाता था 😂 फिर थोड़ी देर नाचने जाता था तो फिर लोग रगड़ देते थे ये फिर इनको गाली दे के निकल जाता था । 😂😂
प्रदीप ये नाचने के मामले मे खतरनाक है इस कदर जोश मे नाच रहा था कि मानो खुद की शादी है 😂 और और शर्ट उतार के नाचने लगा तभी किसी ने कहा " अरे प्रदीप भाई शर्ट उतार ने नाच रहे हो ..?"
प्रदीप - अरे भाई । अपने यार की शादी है अपनी शर्ट तो क्या, मैं तो पैंट उतार के भी नाचूँगा।😂😂
और चड्डी मे नाचने लग गए 😂
अगर किसी ने कह दिया की भाई चड्डी उतार के नाचो । तो ये चड्डी भी उतार देंगे । 😂😂😂 हा हा हा
हसन और मुस्तफा×= ये दोनो किसी के कहने पर नाचने लग जाते पर 30 सेकड़ मे हाथ पैर हिला के भाग जाते फिर कोई कहता " अरे मुस्तफा हसन भाई नाचो" तो फिर नाचने लगते और फिर 30 सेकण्ड तक हाथ पैर हिलाते और शर्मा के वापस भाग जाते।😂 ऐसा लग रहा था जैसे इनके अंदर से आवाज आ रही थी " अबे मत नाच ....तु नाचता है तो बहुत घटिया दिखता है । 😂
सूरज ये महाशय नाच कम रहे थे कुंग फु कराटे की प्रेक्टिस ज्यादा कर रहे है 😂 इस प्रकार से नाच रहे थे। की जैसे ये इनका अंतिम डांस हो 😂 और हाथ पैर इस तरह से चला रहे थे जैसे ब्रूस ली। गुंडो को मारता है। 😝 इसकी मार से सॉरी डांस से लोगो का दिमाग खराब हो गया और कुछ लोगो ने इसके हाथ पैर बांध के DJ के टेम्पो मे बिठा दिया। फिर भी ये जनाब नही सुधरे और हिल हिल के डांस करने लगे। 😂😂😂
इस प्रकार से बारात लड़की के घर पहुची।
लड़की के घरवालो ने जोरदार स्वागत किया - लड़की और उसकी सहेलिया, दरवाजे पर उसका स्वागत करने को आये लड़की ने हार पहनाया।
राहुल - हा भाई। दुल्हन ने दूल्हे को हार पहनाया। अब दूल्हा शगुन के 500 रु देंगे तेल लगा के 😂
लाओ भई शगुन तेल लगा के।
निशांत - अंकित दे भाई बाद मे ले लेना। ☺
अंकित - 😁 ये लो 500₹
फिर लड़की ने तिलक लगाया ।
राहुल - हा भाई दुल्हन ने तिलक लगाया अब दूल्हा शगुन के 1000 रु देंगे तेल लगा के। 😝
निशांत - मनीष 😊
मनीष -😰 ये लो 1000 रु बू हू हू हू 😖
राहुल - हा भाई अब हम शगुन मे दूल्हे को रुपये देंगे । फिर दूल्हा हमको शगुन मे रुपये देगा तेल लगा के ( फिर राहुल निशांत के हथेली पर 2 रु रख देता है 😂 )
...ये भई मेरा शगुन तेल लगा के। अब दूल्हा हमे 2000 रु का शगुन देगा तेल लगा के । ही ही ही 😆
मनीष - क्या....😰 ...अबे ये तो चीटिंग है। बू हू हू ।
निशांत - शांत रहो ..! अंकित ..☺
अंकित - अबे! ये तेरा ससुर तेल लगा रहा है या हमको चुना लगा रहा है बू हू हू हू। 😫😫😩
फिर अंकित ने 2000 रु दे दिए ।
राहुल - हा तो भई अब हम एक और शगुन ..! करेंगे तेल लगा के ।
अंकित - अरे भाड़ मे जाये तुम्हारा शगुन । 😁
राहुल - 😡
अंकित - म...मेरा मतलब है अंकल शादी के लिए वक्त बीता जा रहा है जल्दी कोजिए । 😥
राहुल - हा भई तुमने ठीक है तेल लगा के 😂 चलो भई भई चलो, शगुन बाद मे लेते रहेंगे ।
आओ अंदर आओ...तेल लगा के।
😂😂
फिर लड़की वाले बाराती के स्वागत मे लग गए।
बारात के बाद सबसे महत्वपूर्ण होता है खाना। स्वागत के बाद सारे बाराती खाने के ऊपर टूट पड़े।
रजनीश - अरे तुम मनीष हो ना निशांत के दोस्त। 😃
मनीष - जी अंकल!
रजनीश - अरे वाह, तुम तो हमारे विशेष मेहमान हो हम तुम्हारा खास ध्यान रखेंगे । 😊
मनीष - वाह 😃 ही ही ही। तो अंकल खाने मे क्या है ।
रजनीश - ये है विशेष मसालो से बनी मटर पनीर । आहा.....☺
इसको खाया तो गोली मार दूंगा ।
😂
मनीष - नही ..😳 इसे नही खाऊंगा।
रजनीश - कोई बात नही 😊 स्पेशल शाही पकोड़े ।
मनीष - वाह 😋
रजनीश - इसको खाया तो गोली मार दूंगा। 😂
मनीष - नही 😰 इसे भी नही खाऊंगा। बू हू हू हू
रजनीश - अरे कोई बात नही ये लो राजस्थानी पकवान।
मनीष - 😛
रजनीश - इसको खाया तो गोली मार दूंगा। 😂
मनीष - नही खाऊंगा मेरे बाप। बू हू हू
रजनीश - अरे बेटा तुम तो कुछ खा नही रहे हो अच्छा ये लो कम से कम मीठा करो कोलकाता के रस गुल्ले से ।
( मनीष ने जैसे ही रसगुल्ला मुँह मे डाला )
रजनीश - रुको इसको खाया तो गोली मार दूंगा। 😂
मनीष - 😡 😖 नही खाना आपका खाना मैं होटल मे खा लूंगा गुरररर 😁
रजनीश - अरे!! ये क्या है!? बिना कुछ खाये जा रहे हो ये तो हमारा अपमान है गोली मार दूंगा। 😡😂
मनीष - बू हू हू हू 😫😩😩
उधर गौरव निशांत को ले जा के अकेले मे बात कर रहा था ।
गौरव - हा तो निशांत बेटा अब मैं तुम्हे शादी के बाद जीवन कैसा होता है और तुम अपने शादी को कैसे आगे बढ़ा सकते हो इस बारे मे टिप्स देने वाला हूँ बोलो हाँ
निशांत - हाँ🙁
गौरव - हाँ, तो शादी के बाद सुहागरात के दिन तुम अपनी पत्नी को बेड मे सुला देना और तुम चटाई मे सो जाना, इससे तुम्हारी खुद्दारी पता चलेगी। बोलो हाँ 😂
निशांत - 😳 हाँ ।
गौरव - इसके बाद तो 30 दिन तक ब्रम्हचर्य का पालन करो। और पत्नी के हाथ पैर दबाओ और उसकी सेवा करो इससे तुम दोनो का प्यार बढ़ेगा बोलो हाँ 😝
निशांत -😁 हाँ
गौरव - हाँ उसके बाद तुम अपनी पत्नी को 2 महीने के लिए माएके भेज दो इससे तुम दोनो की नजदीकी बढ़ेगी बोलो हाँ 😜
निशांत - ह...हॉ भाई हाँ 😖😖
गौरव - माएके से आने के बाद तुम अपनी पत्नी तो तीर्थ यात्रा के लिए भेज इससे तुम दोनो की भगवान मे आस्था बढ़ेगी, बोलो हाँ।
निशांत - 😡😤 अबे हाँ, ये बताओ अंकल ये सब आपने किया 😤
गौरव - नही ..!
निशांत - तो ये सब मुझे क्यो बता रहे हो 😩😫 ये सब करने के बाद मैं गुइंया उखाडूंगा बू हू हू हू 😫😫😫
गौरव - अरे बरखुदार मैं तो तुम्हारे भले के लिए ये सब बता रहा था अच्छा एक काम की बात और सुनो बोलो हाँ।😂
निशांत - नही$$$$😰😰
निशांत तुरन्त वहा से भागता है। 😜😝😝
फिर आखिरकार निशांत मंडप मे बैठ जाता है पण्डित मन्त्र पढ़ता है। और फिर फेरे भी हो जाते है ।
पण्डित - हा भाई। कन्या को सिंदूर लगाओ । 😄
निशांत चमेली को सिंदूर लगाने ही वाला होता है कि ..
"..ठहरो$$$....( ठहरो ठहरो ठहरो ..अबे साउंड इफेक्ट है 😜 )
पीछे से आवाज आई।
राहुल - कौन आया है बीच मे तेल लगा के 😁
"..रुक जाओ....."
सामने एक मैला कुचैला कीचड़ से लथपथ आदमी खड़ा था जिसके शरीर से भयंकर बदबू आ रही है।
अंकित - ये कौन है ससुरा बदबू के मारे नाक फटा जा रहा है ।😷
राहुल - अरे इसे कोई भगाओ तेल लगा के 😂
"..वाह सेठ जी वाह...मुझे भूल गए मैं अभिराज हूँ । अभिराज ठाकुर"
राहुल - अभिराज तेल लगा के 😧
निशांत - 😳 अभिराज
चमेली - मेरा अभिराज आ गया अब मैं घर से भाग जाउंगी । 😝
अंकित - तुम कौन हो भाई ।
अभिराज - मैं बहूत गरीब और बदनसीब आदमी हूँ और चमेली का आशिक ! 😞
निशांत - चमेली का आशिक।😱
अभिराज - हाँ चमेली का आशिक मैं जब अपना प्यार मांगने इसके बाप ने मेरी गरीबी का मजाक उड़ाया और मेरे सामने शर्त रख दी।
निशांत - कैसी शर्त?
अभिराज - बू हू हू हू चमेली के बाप राहुल ने मेरे सामने शर्त रखी कि...मेरी अट्ठनी गटर मे गिर गई है अगर तुम उसे ढूढ़ के ला दोगे तो मैं तुम्हारी शादी चमेली से करवा दूंगा ।"😂
मैं अपना प्यार पाने के लिए गटर मे घुस गया और नाली मे अट्ठनी ढूँढने लगा। 😂 मैने दिन रात अट्ठनी ढूढ़ा मैने नाली मे ही अपना घर बना लिया भूख लगी तो चुहा भी भुंज के खाया 😂 मुझे अट्ठनी ढूंढते ढूंढते 5 साल हो गए और आज जा के ये अट्ठनी मिली है मुझे। ....
ये देखो भाइयो ये है वो मनहूस अट्ठनी जो मेरे और चमेली के प्यार में 5 साल तक रुकावट बनी, आज इस अट्ठनी को इसके बाप के पास मैं वापस लौटाने आया। ........ये लो अट्ठनी ! और मेरा प्यार मुझे लौटा दो ।....मेरा प्यार लौटा दो । बू हू हू बू 😩😩
अभिराज की करुण पुकार से राहुल और वहा मौजूद सभी लोगो का दिल पिघल गया। फिर राहुल ने चमेली का हाथ अभिराज के हाथ मे दे दिया और निशांत ने अपना सेहरा अभिराज को पहना दिया।
निशांत - ये भाई। अभिराज ।आखिर तुम्हारी प्यार की जीत हुई । ( अच्छा हुआ । ये अभिराज बीच मे आ गया । और और मेरी शादी नही हुई । नही तो इस पगलेट खानदान मे आ के मैं कही का नही रहता बू हू हू 😥 )
अंकित - अबे तुम ससुर उल्लू के पट्ठे हो तुम्हे 5 साल तक नाली मे घुस के अट्ठनी ढूँढने की क्या जरूरत थी कोई भी अट्ठनी ला के उसके मुँह मे फेक देते 😂
अभिराज - अरे हाँ 😕 ये तो मैने सोचा ही नही । बू हू हू हू 😰😂
अंकित - 😂😂 अबे भूतनी के । तेरे भेजे मे दिमाग है की नही ।
अभिराज - नही है ..😂 अगर दिमाग होता तो इस डिफेक्टिव माल से थोड़ी शादी करता ही ही ही ।
अब तो होकर रहेगी चमेली की शादी । 😉
😂😂😂😂😂
समाप्त !
शिक्षा - किसी भी चीज को मेहनत और लग्न से करो तो उस चीज का फल तुम्हे जरूर मिलता। चाहे कितना भी समय लगे अगर आप किसी भी काम को ईमानदारी और मेहनत से करे तो आप निश्चित ही सफल होंगे !
दोस्तो .....आपको भैया जी की बारात कैसी लगी, अपनी राय जरूर दे ।
धन्यवाद 🙏🏾
शादी करना हर किसी का सपना होता है, ऐसी ही शादी का सपना लिए हमारे मुहल्ले का एक सीधा साधा युवक निशांत। जो अपने पैरो पे खड़ा हो गया, अब उसे एक साथी की जरूरत थी, उसका उसके दोस्तो के सिवा दुनिया मे कोई ना था तो उसने ये बात अपने दोस्तो से कही, अंकित और मनीष से।
निशांत - दोस्तो! अब मुझे घर का काम काज सम्भालने के लिए एक साथी की जरूरत है ☺
मनीष - हा तो क्या हुआ! कल ही कोई काम वाली बाइ ला दूंगा। 😃
निशांत - अबे ढक्कन, मैं काम वाली बाई की नही, बीवी की बात कर रहा हूँ।
अंकित - ओह बीवी की 😉
निशांत - हा भाई! बस एक सुंदर बीवी हो जो अच्छा खाना बना के खिलाये, जो मेरी सेवा करे बस अपने को और क्या चाहिए । 😊
अंकित - ये बात! तो मिल गई अपने को सुंदर सुशील भाभी। ये देखो आज का अखबार। ...इसमे लिखा है। एक सुंदर सुशील कन्या के लिए एक सुयोग्य वर की तलाश....😃
निशांत - वाह..!
मनीष - तो देर किस बात की। चलो भाइयो!
तीनो लड़की के घर पे पास आते है।
मनीष - यार ये लोग तो काफी रईस लगते है।
अंकित - हा! काफी बड़ा बंगला है।
निशांत - हा भाई चलो देखते है, किस्मत को क्या मंजूर है।
तीनो घर के अंदर जाते है।
अंदर चार आदमी, उन तीनो स्वागत करते है।
" आइये आइये...आपका स्वागत है ।"
तीनो कुर्सी पे बैठ जाते है ।
आदमी - जी मेरा नाम राहुल है आप लोग अखबार मे इश्तिहार पढ़ आये है।
निशांत - जी । अंकल 😊
राहुल - जी, तो फिर ठीक है। मैं हूँ लड़की का पापा। ये मेरे भाई रजनीश, ये मेरे साला यानी लड़की का मामा गौरव .,..और ये है लड़की का फूफा है हनी। 😃
निशांत - ओह प्रणाम अंकल । 🙏🏾
राहुल - जीते रहो बेटा ..अच्छा बेटा तुम्हारा नाम क्या है तेल लगा के! 😂
निशांत - जी .? 😳 मेरा नाम निशांत है। और ये मेरे दोस्त अंकित और मनीष।
गौरव - लगता है तुम्हारे माँ बाप नही है, इसलिए अकेले यहाँ शादी की बात करने आये हो। बोलो हॉ ! 😃
निशांत - ह...हॉ । मेरा इस दुनिया मे मेरे दोस्तो के सिवा कोई नही है ।
रजनीश - फिर भी शादी की बात करने के लिए कोई बुजुर्ग तो आना चाहिए गोली मार दूंगा । 😡
मनीष - 😰 अंकल हमने क्या किया है।
हनी - देखो भाई बुजुर्गो की क्या जरूरत, जब शादी इन्ही को करनी है इनकी मर्जी जरूरी है, क्योकि मेरी 5 शादी हो चुकी है । 😂
निशांत - क्या ..?
अंकित - धीरे से ) यार यहां नही सम्भालती और ये 5 -5 शादी कर के बैठे है 😂
मनीष - ये लोग क्या बोल रहे है कुछ समझ नही आ रहा । 😰
राहुल - अरे निशांत बेटा घबराने की जरूरत नही है। दरअसल ये हमारा तकिया कलाम है मैं तेल का व्यपारी हूँ, तेल लगा के 😂 इसलिए हर बात में कहता हूँ तेल लगा के 😆
निशांत - 😳 अच्छा है।
गौरव - और मैं एक वकील हूँ, बोलो हाँ😆 इसलिए सब बातो मे हाँ कहने की आदत है। बोलो हाँ😂
निशांत - हाँ 🙁
रजनीश - और मैं मेजर हूँ, मुझे गोली मारने की आदत है। गोली मार दूंगा 😡😂
निशांत - जी 😰
हनी - और मैं एक मैरिज ब्यूरो चलाता हूँ, क्योकि मेरी 5 शादी हो चुकी ।
😂
निशांत - ..अ...अच्छा तकिया कलाम है । 😰😰
तभी एक लड़की चाय ले के आती है, और सबको चाय देती है ।
राहुल - ये है हमारी बेटी चमेली, तेल लगा के !
अंकित - (धीरे से ) अरे यार ये लड़की मुझे क्यो देख रही है ।
मनीष - नही बे मुझे देख रही है।😃
निशांत - पर मुझे नही देख रही है!
😥
लड़की मनीष को देख के निशांत से बात करती है ।
चमेली - जी चाय लीजिये ना ☺
निशांत - आप किसे देख रही है ।
चमेली - जी आपको देख रही हूँ । ☺
निशांत - लेकिन नजर तो कही और है। 😟
राहुल -निशांत बेटा ..दरअसल वो हमारी बेटी भैंगी है । तिरछी नजर वाली ।
निशांत - क्या...😳
अंकित - मर गए । ये तो डिफेक्टिव पीस है । 😂
मनीष - कही पे निगाहे कही पे निशाना 😜
चमेली - जी आप मुझे पसन्द है निशांत जी, नही तो मैं घर से भाग जाउंगी। ..आप जैसा लड़का मुझे मिला ये मेरी खुशनसीबी है नही तो मैं घर से भाग जाउंगी। मैं आपसे ही शादी करूंगी,..नही तो मैं घर से भाग जाउंगी 😂😂
अंकित - 😳
मनीष- 😧
निशांत - वो सब तो ठीक है पर आप घर से क्यो भाग जाएंगी।
राहुल - अरे निशांत बेटा, तुम टेंशन ना लो। ये तो हमारी बेटी तकिया कलाम है । 😂😂
निशांत - ये कैसा तकिया कलाम है। बू हू हू 😢😰
मनीष - भाई मैं तो कहता हूँ। चुपचाप निकल लेते है । यहाँ तो पूरा खानदान पागल है 😂
अंकित - हा भाई । ये लड़की बार बार कहती है, कि घर से भाग जाउंगी। 😂 अगर सही मे किसी दिन घर से भाग गई, तो हम मुहल्ले मे किसी को मुंह दिखाने के काबिल नही रहेंगे ।😰😂
निशांत - हाँ बात तो तुम लोगो की ठीक है पर ऐसे कैसे चले जाये, ये लोग बुरा मान जाएंगे ।
राहुल - हा तो निशांत बेटा तुम क्या काम करते हो, तेल लगा के । 😂
अंकित - अंकल ये तेल लगा के नही, बिना तेल लगाये काम करता है । 😜
राहुल -😡
निशांत - जी अंकल! वो मेरा कबाड़ी की दुकान है। घूम घूम कर घरो के कबाड़ इकट्ठा करता हूँ। 😂
गौरव - वाह😃 बहूत बढ़िया । अच्छा काम है । बोलो हाँ ! 😂
हनी - वैसे लड़का संस्कारी और इज्जतदार लगता है, क्योकि मेरी 5 शादी हो चुकी है। 😂
रजनीश - हमे संस्कारी लड़का ही चाहिए, नही तो...गोली मार दूंगा।😝
राहुल -वो सब तो ठीक है, पर हम अब निशांत से पूछते है तेल लगा के। निशांत बेटा बोलो तुम्हे चमेली पसन्द है ना तेल लगा के। 😂
गौरव - निशांत! बोलो हाँ😜
हनी - मैं तुम दोनो की शादी करवाना चाहता हूँ, क्योकि मेरी 5 शादी हो चुकी है।😆
रजनीश - अरे जल्दी बोल। मंजूर है की नही, नही तो ...गोली मार दूंगा। 😂😂
निशांत - मंजूर है ....म..मुझे मंजूर है। मुझे गोली मत मारना बू हू हू हू 😰😰
राहुल - चलो भई बधाई हो तेल लगा के, लड़का मान गया तेल लगा के। 😂😂 अब दहेज की बात कर ले, तेल लगा के।
मनीष - लो काम की बात आखिर मे करते है 😃
अंकित - भाई मैं तो लिस्ट बना के भी लाया हु । 😜
निशांत - जी अंकल आप लोग जो खुशी खुशी देंगे, हमे मंजूर है।☺
राहुल - अरे बरखुरदार, आप समझ नही हम देने वाली नही, लेने वाली पार्टी है तेल लगा के। 😂
गौरव - हाँ! हमे एक कार एक बंगला और कैश चाहिए, बोलो हाँ। 😜
हनी - अगर नही दिया तो शादी नही होगी, क्योकि मेरी 5 शादी हो चुकी है । 😂
रजनीश - हाँ देना पड़ेगा ...नही तो गोली मार दूंगा .😝
निशांत - अ...अंकल ! मैं तो गरीब आदमी हूँ। मेरा एक झोपर पट्टी, एक झोपड़ी है, एक टूटी साइकिल है उसी मे कबाड़ बेचता हु। मेरे पास कोई पैसा नही है। बू हू हू हू । 😰😩
राहुल - हा हा हा.....अरे मजाक था निशांत बेटा तेल लगा के। 😂
हनी - हा भाई मजाक तो करना था, क्योकि मेरी 5 शादी हो चुकी है ।
निशांत - अच्छा मजाक है। बू हू हू हू
राहुल - हा तो बेटे, हम शादी की तारीख पक्की करते है, तेल लगा के ।
तभी निशांत की नजर, एक हार चढ़ी तस्वीर पर पड़ती है ।
निशांत - ये कौन है?
राहुल - ये हमारा एकलौता बेटा आलोक है, 😊 ये खो गया 😞
निशांत - कैसे !
राहुल - ध्यान से सुनो, तेल लगा के । 😂 बहूत समय पहले की बात है मैं और मेरा बेटा हम दोनो सुबह सुबह लोटा ले के स्टेशन के पास खेत मे..💩 ..करने जा रहे थे
आलू 😜( आलोक) ने जिद की की वो पटरी पर बैठ के करेगा। 😂
और वो पटरी पर बैठ के करने लगा।
मैं उसके सामने खेत मे बैठा था 💩
अचानक उधर से ट्रेन आने लगी मैं हड़बड़ा के उठा, इस चक्कर मे मेरे लोटे का पानी भी गिर गया 😂
मैंने आलू को चिल्लाया, पर आलू 💩 करने मे मग्न था ट्रेन नजदीक आ रही थी मैं फिर चिल्लाया, "आलू ..आलू..उठ बेटा जल्दी धो और भाग " 😂😂
पर उसने नही सुना, ट्रेन नजदीक आ चुकी थी मैं आलू की तरफ भागा, आलू ने मेरी तरफ देख के मुस्कुराया ट्रेन और नजदीक आ चुकी थी मैं और तेज भागा अब ट्रेन एकदम नजदीक आ चुकी थी।
....धक ....धक.....धक....!
निशांत - 😧 फिर क्या हुआ?
राहुल - हा...ट्रेन एकदम नजदीक आ चुकी थी, मैं बेतहासा भागा। ट्रेन से टकरा के लोटे का पानी उछला, मैं चिल्लाया .." आलू$$$$$$$......"
निशांत - ओह 🙁
अंकित - बहूत दुख हुआ उसकी मौत लि खबर सुन के 😞
राहुल - अबे ..वो मरा नही है तेल लगा के जब मैं चिल्लाया तो वो ट्रेन मे चढ़ चुका था दरअसल उसको बचपन से ही सुलभ शौचालय मे काम करने का सपना था ट्रेन मे चढ़ते ही उसने चिल्लाया। " बापू....मैं जा रहा हु अपनी मंजिल, सुलभ शौचालय। मुझे ढूढ़ने की कोशिश मत करना क्योकि अब मैं आपको सुलभ शौचालय के बाहर टिकट काटते ही मिलूंगा । 😂😂 अब मेरा कर्म धर्म ईमान मेरी बीवी बेटा सब सुलभ शौचालय है 😂 जय हिन्द, जय सुलभ शौचालय। 😂😂......" बस यही उसके आखिरी शब्द है ।
मनीष - 😳 ..अच्छी कहानी है। 😂
गौरव - मेरे ख्याल से हमे देश के हर घर से एक आदमी को भेजना चाहिए सुलभ शौचालय मे काम करने को। बोलो हाँ 😂
अंकित - हाँ😥
रजनीश - हाँ। हमे सुलभ शौचालय की देश भक्ति हर एक आदमी मे जगाना है। तुम लोग भी अपने परिवार के एक आदमी को सुलभ शौचालय भेजोगे ना, जल्दी बोलो नही तो गोली मार दूंगा 😆
मनीष - हॉ...हॉ...ज..जरूर भेजेंगे, बल्कि मैं खुद जाऊंगा सुलभ शौचालय काम मांगने को । बू हू हू हू 😰😰
निशांत - अच्छा ये बताओ जब आलोक जिंदा है तो उस पर हार क्यो चढ़ा हुआ है।
राहुल - अरे कुछ नही बेटा आलू को हार पहनने का बड़ा शौक था तेल लगा के। अब वो तो यहाँ नही है तो हमने उसकी फोटो पर ही हार चढ़ा दिया तेल लगा के हा हा हा 😂
निशांत - 😳 आंय!!
😂😂
राहुल - तो लो भई लड़की लड़का एक दूसरे को पसन्द आ गए तेल लगा के तो फिर हम जल्दी ही शादी कर देते है, तेल लगा के ।
गौरव - हा, चलो फिर शादी की तैयारी करो, बोलो हाँ ।
😂
निशांत - हाँ😆
फिर निशांत और अंकित मनीष वहा से निकलते है और शादी लि तैयारी मे लग जाते है और तय समय पर निशांत की बारात भी निकल जाती है। चमेली के घर की ओर प्रस्थान करने के लिए ।
निशांत की बारात निकल पड़ी सभी लोग खुश थे। खासकर के निशांत के दोस्त सब दिल खोल के नाच रहे थे कबीर ये बन्दा सबसे ज्यादा जोश मे था कूद कूद के नाच रहा था😂 लोग इसे ज्यादा नाचने के लिए मना करते तो ये और कूद कूद के नाचता और निशांत की तरफ देख देख के मुँह हंस रहा था, मानो निशांत को चिढ़ा रहा हो😂 लोगो को ये बात समझ नही आ रही थी कि ये निशांत की शादी के लिए खुश था या इस बात के लिए कि निशांत बलि का बकरा बन गया। 😂😂😂
रीशव ये तो बड़े ही हाव भाव डाल के नाच रहा था और बड़े ही स्टाइलिस तरीके माइकल जैक्सन की तरह। आऊ...आऊ करते हुए 😂 हाफ बाही टी शर्ट और लाइनिंग हाफ चड्डा। उसमे से उसका लटकता नाड़ा 😂 ऊपर से पैरो मे घिसी हुई चप्पल 😂 ऐसा लग रहा था जैसे गरीबो का माइकल जैक्सन नाच रहा हो 😜😝
विनय इस भाई साहब ने एक दुप्पटा एक लड़की से खींच लिया और ओढ़ के नाचने लगे 😂 कभी लड़की की स्टाइल मे नाचते तो कभी लड़को की स्टाइल इसको खुद को समझ नही आ रहा था कि ये करना क्या चाहते है ।😂
अभिषेक ये नाचना तो चाहता था, लेकिन जब ये अंदर जाता था, तो भीड़ मे कबीर प्रदीप विनय इसे रगड़ देते थे। तो ये उन लोगो को गाली दे के निकल जाता था 😂 फिर थोड़ी देर नाचने जाता था तो फिर लोग रगड़ देते थे ये फिर इनको गाली दे के निकल जाता था । 😂😂
प्रदीप ये नाचने के मामले मे खतरनाक है इस कदर जोश मे नाच रहा था कि मानो खुद की शादी है 😂 और और शर्ट उतार के नाचने लगा तभी किसी ने कहा " अरे प्रदीप भाई शर्ट उतार ने नाच रहे हो ..?"
प्रदीप - अरे भाई । अपने यार की शादी है अपनी शर्ट तो क्या, मैं तो पैंट उतार के भी नाचूँगा।😂😂
और चड्डी मे नाचने लग गए 😂
अगर किसी ने कह दिया की भाई चड्डी उतार के नाचो । तो ये चड्डी भी उतार देंगे । 😂😂😂 हा हा हा
हसन और मुस्तफा×= ये दोनो किसी के कहने पर नाचने लग जाते पर 30 सेकड़ मे हाथ पैर हिला के भाग जाते फिर कोई कहता " अरे मुस्तफा हसन भाई नाचो" तो फिर नाचने लगते और फिर 30 सेकण्ड तक हाथ पैर हिलाते और शर्मा के वापस भाग जाते।😂 ऐसा लग रहा था जैसे इनके अंदर से आवाज आ रही थी " अबे मत नाच ....तु नाचता है तो बहुत घटिया दिखता है । 😂
सूरज ये महाशय नाच कम रहे थे कुंग फु कराटे की प्रेक्टिस ज्यादा कर रहे है 😂 इस प्रकार से नाच रहे थे। की जैसे ये इनका अंतिम डांस हो 😂 और हाथ पैर इस तरह से चला रहे थे जैसे ब्रूस ली। गुंडो को मारता है। 😝 इसकी मार से सॉरी डांस से लोगो का दिमाग खराब हो गया और कुछ लोगो ने इसके हाथ पैर बांध के DJ के टेम्पो मे बिठा दिया। फिर भी ये जनाब नही सुधरे और हिल हिल के डांस करने लगे। 😂😂😂
इस प्रकार से बारात लड़की के घर पहुची।
लड़की के घरवालो ने जोरदार स्वागत किया - लड़की और उसकी सहेलिया, दरवाजे पर उसका स्वागत करने को आये लड़की ने हार पहनाया।
राहुल - हा भाई। दुल्हन ने दूल्हे को हार पहनाया। अब दूल्हा शगुन के 500 रु देंगे तेल लगा के 😂
लाओ भई शगुन तेल लगा के।
निशांत - अंकित दे भाई बाद मे ले लेना। ☺
अंकित - 😁 ये लो 500₹
फिर लड़की ने तिलक लगाया ।
राहुल - हा भाई दुल्हन ने तिलक लगाया अब दूल्हा शगुन के 1000 रु देंगे तेल लगा के। 😝
निशांत - मनीष 😊
मनीष -😰 ये लो 1000 रु बू हू हू हू 😖
राहुल - हा भाई अब हम शगुन मे दूल्हे को रुपये देंगे । फिर दूल्हा हमको शगुन मे रुपये देगा तेल लगा के ( फिर राहुल निशांत के हथेली पर 2 रु रख देता है 😂 )
...ये भई मेरा शगुन तेल लगा के। अब दूल्हा हमे 2000 रु का शगुन देगा तेल लगा के । ही ही ही 😆
मनीष - क्या....😰 ...अबे ये तो चीटिंग है। बू हू हू ।
निशांत - शांत रहो ..! अंकित ..☺
अंकित - अबे! ये तेरा ससुर तेल लगा रहा है या हमको चुना लगा रहा है बू हू हू हू। 😫😫😩
फिर अंकित ने 2000 रु दे दिए ।
राहुल - हा तो भई अब हम एक और शगुन ..! करेंगे तेल लगा के ।
अंकित - अरे भाड़ मे जाये तुम्हारा शगुन । 😁
राहुल - 😡
अंकित - म...मेरा मतलब है अंकल शादी के लिए वक्त बीता जा रहा है जल्दी कोजिए । 😥
राहुल - हा भई तुमने ठीक है तेल लगा के 😂 चलो भई भई चलो, शगुन बाद मे लेते रहेंगे ।
आओ अंदर आओ...तेल लगा के।
😂😂
फिर लड़की वाले बाराती के स्वागत मे लग गए।
बारात के बाद सबसे महत्वपूर्ण होता है खाना। स्वागत के बाद सारे बाराती खाने के ऊपर टूट पड़े।
रजनीश - अरे तुम मनीष हो ना निशांत के दोस्त। 😃
मनीष - जी अंकल!
रजनीश - अरे वाह, तुम तो हमारे विशेष मेहमान हो हम तुम्हारा खास ध्यान रखेंगे । 😊
मनीष - वाह 😃 ही ही ही। तो अंकल खाने मे क्या है ।
रजनीश - ये है विशेष मसालो से बनी मटर पनीर । आहा.....☺
इसको खाया तो गोली मार दूंगा ।
😂
मनीष - नही ..😳 इसे नही खाऊंगा।
रजनीश - कोई बात नही 😊 स्पेशल शाही पकोड़े ।
मनीष - वाह 😋
रजनीश - इसको खाया तो गोली मार दूंगा। 😂
मनीष - नही 😰 इसे भी नही खाऊंगा। बू हू हू हू
रजनीश - अरे कोई बात नही ये लो राजस्थानी पकवान।
मनीष - 😛
रजनीश - इसको खाया तो गोली मार दूंगा। 😂
मनीष - नही खाऊंगा मेरे बाप। बू हू हू
रजनीश - अरे बेटा तुम तो कुछ खा नही रहे हो अच्छा ये लो कम से कम मीठा करो कोलकाता के रस गुल्ले से ।
( मनीष ने जैसे ही रसगुल्ला मुँह मे डाला )
रजनीश - रुको इसको खाया तो गोली मार दूंगा। 😂
मनीष - 😡 😖 नही खाना आपका खाना मैं होटल मे खा लूंगा गुरररर 😁
रजनीश - अरे!! ये क्या है!? बिना कुछ खाये जा रहे हो ये तो हमारा अपमान है गोली मार दूंगा। 😡😂
मनीष - बू हू हू हू 😫😩😩
उधर गौरव निशांत को ले जा के अकेले मे बात कर रहा था ।
गौरव - हा तो निशांत बेटा अब मैं तुम्हे शादी के बाद जीवन कैसा होता है और तुम अपने शादी को कैसे आगे बढ़ा सकते हो इस बारे मे टिप्स देने वाला हूँ बोलो हाँ
निशांत - हाँ🙁
गौरव - हाँ, तो शादी के बाद सुहागरात के दिन तुम अपनी पत्नी को बेड मे सुला देना और तुम चटाई मे सो जाना, इससे तुम्हारी खुद्दारी पता चलेगी। बोलो हाँ 😂
निशांत - 😳 हाँ ।
गौरव - इसके बाद तो 30 दिन तक ब्रम्हचर्य का पालन करो। और पत्नी के हाथ पैर दबाओ और उसकी सेवा करो इससे तुम दोनो का प्यार बढ़ेगा बोलो हाँ 😝
निशांत -😁 हाँ
गौरव - हाँ उसके बाद तुम अपनी पत्नी को 2 महीने के लिए माएके भेज दो इससे तुम दोनो की नजदीकी बढ़ेगी बोलो हाँ 😜
निशांत - ह...हॉ भाई हाँ 😖😖
गौरव - माएके से आने के बाद तुम अपनी पत्नी तो तीर्थ यात्रा के लिए भेज इससे तुम दोनो की भगवान मे आस्था बढ़ेगी, बोलो हाँ।
निशांत - 😡😤 अबे हाँ, ये बताओ अंकल ये सब आपने किया 😤
गौरव - नही ..!
निशांत - तो ये सब मुझे क्यो बता रहे हो 😩😫 ये सब करने के बाद मैं गुइंया उखाडूंगा बू हू हू हू 😫😫😫
गौरव - अरे बरखुदार मैं तो तुम्हारे भले के लिए ये सब बता रहा था अच्छा एक काम की बात और सुनो बोलो हाँ।😂
निशांत - नही$$$$😰😰
निशांत तुरन्त वहा से भागता है। 😜😝😝
फिर आखिरकार निशांत मंडप मे बैठ जाता है पण्डित मन्त्र पढ़ता है। और फिर फेरे भी हो जाते है ।
पण्डित - हा भाई। कन्या को सिंदूर लगाओ । 😄
निशांत चमेली को सिंदूर लगाने ही वाला होता है कि ..
"..ठहरो$$$....( ठहरो ठहरो ठहरो ..अबे साउंड इफेक्ट है 😜 )
पीछे से आवाज आई।
राहुल - कौन आया है बीच मे तेल लगा के 😁
"..रुक जाओ....."
सामने एक मैला कुचैला कीचड़ से लथपथ आदमी खड़ा था जिसके शरीर से भयंकर बदबू आ रही है।
अंकित - ये कौन है ससुरा बदबू के मारे नाक फटा जा रहा है ।😷
राहुल - अरे इसे कोई भगाओ तेल लगा के 😂
"..वाह सेठ जी वाह...मुझे भूल गए मैं अभिराज हूँ । अभिराज ठाकुर"
राहुल - अभिराज तेल लगा के 😧
निशांत - 😳 अभिराज
चमेली - मेरा अभिराज आ गया अब मैं घर से भाग जाउंगी । 😝
अंकित - तुम कौन हो भाई ।
अभिराज - मैं बहूत गरीब और बदनसीब आदमी हूँ और चमेली का आशिक ! 😞
निशांत - चमेली का आशिक।😱
अभिराज - हाँ चमेली का आशिक मैं जब अपना प्यार मांगने इसके बाप ने मेरी गरीबी का मजाक उड़ाया और मेरे सामने शर्त रख दी।
निशांत - कैसी शर्त?
अभिराज - बू हू हू हू चमेली के बाप राहुल ने मेरे सामने शर्त रखी कि...मेरी अट्ठनी गटर मे गिर गई है अगर तुम उसे ढूढ़ के ला दोगे तो मैं तुम्हारी शादी चमेली से करवा दूंगा ।"😂
मैं अपना प्यार पाने के लिए गटर मे घुस गया और नाली मे अट्ठनी ढूँढने लगा। 😂 मैने दिन रात अट्ठनी ढूढ़ा मैने नाली मे ही अपना घर बना लिया भूख लगी तो चुहा भी भुंज के खाया 😂 मुझे अट्ठनी ढूंढते ढूंढते 5 साल हो गए और आज जा के ये अट्ठनी मिली है मुझे। ....
ये देखो भाइयो ये है वो मनहूस अट्ठनी जो मेरे और चमेली के प्यार में 5 साल तक रुकावट बनी, आज इस अट्ठनी को इसके बाप के पास मैं वापस लौटाने आया। ........ये लो अट्ठनी ! और मेरा प्यार मुझे लौटा दो ।....मेरा प्यार लौटा दो । बू हू हू बू 😩😩
अभिराज की करुण पुकार से राहुल और वहा मौजूद सभी लोगो का दिल पिघल गया। फिर राहुल ने चमेली का हाथ अभिराज के हाथ मे दे दिया और निशांत ने अपना सेहरा अभिराज को पहना दिया।
निशांत - ये भाई। अभिराज ।आखिर तुम्हारी प्यार की जीत हुई । ( अच्छा हुआ । ये अभिराज बीच मे आ गया । और और मेरी शादी नही हुई । नही तो इस पगलेट खानदान मे आ के मैं कही का नही रहता बू हू हू 😥 )
अंकित - अबे तुम ससुर उल्लू के पट्ठे हो तुम्हे 5 साल तक नाली मे घुस के अट्ठनी ढूँढने की क्या जरूरत थी कोई भी अट्ठनी ला के उसके मुँह मे फेक देते 😂
अभिराज - अरे हाँ 😕 ये तो मैने सोचा ही नही । बू हू हू हू 😰😂
अंकित - 😂😂 अबे भूतनी के । तेरे भेजे मे दिमाग है की नही ।
अभिराज - नही है ..😂 अगर दिमाग होता तो इस डिफेक्टिव माल से थोड़ी शादी करता ही ही ही ।
अब तो होकर रहेगी चमेली की शादी । 😉
😂😂😂😂😂
समाप्त !
शिक्षा - किसी भी चीज को मेहनत और लग्न से करो तो उस चीज का फल तुम्हे जरूर मिलता। चाहे कितना भी समय लगे अगर आप किसी भी काम को ईमानदारी और मेहनत से करे तो आप निश्चित ही सफल होंगे !
दोस्तो .....आपको भैया जी की बारात कैसी लगी, अपनी राय जरूर दे ।
धन्यवाद 🙏🏾
🤣🤣🤣😂😂 Bahut khoob bhai
ReplyDeleteMaja aa gaya
थैंक यू
ReplyDeleteBahut hi umda kahani thi
ReplyDeleteNice
ReplyDelete